कृपा बांटने का दावा करने वाले निर्मल बाबा तो आपको याद ही होंगे. और साथ ही ये भी याद होगा कि पिछले कई दिनों से न तो उनका चेहरा दिखाई दिया है और न ही उनका कोई समागम. लेकिन लंबे अज्ञातवास के बाद निर्मल बाबा फिर से वापस आ चुके हैं और फिर से सज गया है निर्मल बाबा का दरबार भी. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दिल्ली में शुरु हो चुका है निर्मल बाबा का समागम.