वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में सरकार द्वारा देश के सुपररिच पर सरचार्ज बढ़ाने के फैसले का बचाव किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है कि सरकार देश के कुछ लोगों से ज्यादा टैक्स वसूल रही है. निर्मला सीतारमण इंडिया टुडे के कार्यक्रम में बजट राउंडटेबल में बजट 2019 और कई निजी पहलुओं पर अपने विचार और राय साझा कर रही थीं. वित्त मंत्री ने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि उनके द्वारा सामना की जाने वाली समस्याएं सरकार और प्रधानमंत्री के दिमाग में हैं, और सरकार इन समस्याओं का समाधान खोज रही है. इंडिया टुडे के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने इस चर्चा का संचालन किया. कार्यक्रम में इंडिया इंक के जाने-माने उद्योगपति और अर्थशास्त्री शामिल रहे.
Days after presenting the first budget of Modi 2.0, Finance Minister Nirmala Sitharaman on Monday, while speaking at India Today TV event The Budget Roundtable, defended the decision of enhancing the surcharge on rich tax payers. When asked whether the move could be counter productive, Nirmala Sitharaman said, I hope not. She assured the industrialists that government is working to resolve their issues. Famous industrialists attended the event.