जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कंपनी और कारोबारियों को राहत देते हुए कॉरपोरेट टैक्स घटाने का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि टैक्स घटाने का अध्यादेश पास हो चुका है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी नई घरेलू कंपनी जिसका गठन 1 अक्टूबर 2019 या उसके बाद हुआ हो और जो नए सिरे से निवेश कर रही हो वो 15 फीसदी के दर से आयकर का भुगतान करेगी. वीडियो देखें.
Finance Minister Nirmala Sitharaman Friday proposed to slash corporate tax rate for domestic firms and new domestic manufacturing companies. The finance minister said this at a press conference in Panjim, Goa. For new manufacturing companies the existing tax rate is 25% which has been brought down to 15%. Watch the video