scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: जब अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान, ऐसे थे हालात

VIDEO: जब अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान, ऐसे थे हालात

महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से चक्रवात तूफान निसर्ग टकरा गया है. मुंबई में इस वक्त तेज बारिश हो रही है और तेज हवाएं भी चल रही हैं. समुद्र में लगातार ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. मुंबई के शहरी इलाके में भी तेज हवाओं का असर दिखना शुरू हो गया है, यहां कई जगह पेड़ गिर गए हैं तो कुछ जगह टीन शेड हवा में उड़ते हुए दिखे.

Tropical storm Nisarga, which intensified into a severe cyclonic storm this morning, has made landfall near coronavirus-hit Mumbai. This is the second cyclone to strike India in two weeks and the first such storm to hit the financial capital in over 100 years. Watch the video.

Advertisement
Advertisement