scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: निसर्ग की दस्तक से पहले एक्शन में भारतीय तटरक्षक

VIDEO: निसर्ग की दस्तक से पहले एक्शन में भारतीय तटरक्षक

चक्रवाती तूफान निसर्ग ने रफ्तार पकड़ ली है. दोपहर में यह माहाराष्ट्र के पालघर और मुंबई में समुद्र तट से टकरा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान के हवा की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच चुकी है. समुद्र तट से टकराने के दौरान हवा की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. इस वीडियो में हम आपको दिखाएंगे कि मुंबई के बांद्रा, जो की एक रिहायशी इलाका है, वहां पर तूफान से लड़ने की क्या है तैयारी. साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि भारतीय तटरक्षक की भी क्या है तैयारी.

Indian Coast Guard ships, aircraft and shore stations are continuously relaying warnings about impending adverse weather to merchant vessels and fishermen due to cyclone Nisarga. Cyclone is expected to hit coastal parts of Maharashtra and Gujarat today.

Advertisement
Advertisement