पंजाब के रहने वाले निशांत सिंह इराक में अगवा कर लिए गए हैं. लेकिन अगवा होने के चंद मिनटों पहले उन्होंने अपनी सारी वीडियो, संदेश और तस्वीरें Whatsaap के जरिए भारत में रह रहे परिवार के लोगों को भेज दी थी. उसके बाद से उनका कुछ अता-पता नहीं है.