निठारी कांड के एक मामले में मोनिंदर सिंह पंढेर और उसके घरेलू नौकर सुरेंद्र कोली को फांसी की साजा सुनाई गई है. पंढेर और कोली को अदालत ने कल रिंपा हल्दर मर्डर केस में दोषी करार दिया था. जब पंढेर को कोर्ट में पेश किया गया तो वो फूट-फूट कर रोने लगा.