scorecardresearch
 
Advertisement

निठारी हत्‍याकांड: फांसी के डर से कोली की नींद उड़ी

निठारी हत्‍याकांड: फांसी के डर से कोली की नींद उड़ी

निठारी हत्‍याकांड मामले में दोषी सुरेंद्र कोली को मेरठ की जेल में फांसी से पहले अपनी चंद सांसे गिन रहा है. मामले की तफ्तीश के दौरान बच्चों की नृशंस हत्याओं में दोषी पाए गए इस नरुभक्षी को फांसी का फरमान जारी किया गया है. यह फांसी 12 सिंतबर की तय तारीख से पहले भी दी जा सकती है. जिसके चलते कोली की नींद उड़ गई है. आखि‍र इस दरिंदे को भी अब शायद दहशत का अहसास होने लगा है. 

Nithari serial killer Koli seems restless

Advertisement
Advertisement