गोवा में बीजेपी की सरकार बनाने में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा हाथ माना जा रहा है. गोवा विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा 17 सीटें कांग्रेस को मिलीं थीं, वहीं बीजेपी ने 13 सीटें जीती थीं. लेकिन अन्य विधायकों के समर्थन से गोवा में फिर से बीजेपी की सरकार बन गई. इस पर कांग्रेस ने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया है.'आज तक' से खास बातचीत में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कांग्रेस निराशा के चलते बीजेपी पर आरोप लगा रही है. गडकरी ने बताया कि एमजीपी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने मनोहर पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनाने पर समर्थन देने की बात कही थी.