नए मोटर व्हीकल एक्ट पर देश के कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. आजतक से Exclusive Interview में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक्ट के विरोध, कार्यान्वयन और फायदों के बारे में खुलकर बातचीत की. नितिन गडकरी ने कहा कि फाइन की कहानियां लगाकर मीडिया ने सरकार का काम आधा कर दिया है. अभी RTO ऑफिस में लोगों की लाइन लगने लगी, सभी लाइसेंस लेने लगे, लोग नियमों का पालन करने लगे. 1 सितंबर को हमने नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया और 10-15 दिन में माहौल बदल गया. देखें पूरा interview.
Union Minister Nitin Gadkari speaks exclusively with Aajtak on the implementation of the New Motor Vehicle Act. Nitin Gadkari said I am thankful to media whose stories on challans and fines did half of our work. He further said the new rules come into force on Septemper 1 and within 10 to 12 days people have become more punctual about the rules and regulations. Listen in to him here.