पैसा न नीतीश कुमार के घर का था न नरेंद्र मोदी के घर का. लेकिन दोनों के बीच जिस तरह से रुपये की राजनीति हो रही है संदेश तो यही जा रहा है. गुजरात के सीएम ने बिहार में बाढ़ राहत के लिए 5 करोड़ रुपये दिए थे, जिसे नीतीश कुमार ने लौटा दिया. बात इतनी भर है कि नीतीश अपने वोट बैंक की चिंता करते हुए मोदी से नाराज चल रहे हैं.