बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार में भड़क गए. नीतीश को कुछ मदरसा छात्रों की नारेबाजी पर गुस्सा आया. फिर तो आपे से नीतीश कुमार ऐसे बाहर हुए कि नारेबाजी कर रहे छात्र चुपके से निकल गए. छात्र बिहार के कुछ जिलों में मदरसा की डिग्री को मान्यता को लेकर गुहार कर रहे थे.