लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सीएम पद से इस्तीफा देने वाले नीतीश कुमार अपने फैसले पर अड़े हैं और उनके विधायकों को भी उनका यह फैसला कबूल है. हालांकि, नीतीश जब इस्तीफा देने की वजहें गिनाते हुए मीडिया के सामने तो नीतीश ने कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण हुआ और लोगों के बीच भ्रम फैलाया गया.