scorecardresearch
 
Advertisement

Video: 'तमाशा' देखने पहुंचे सीएम नीतीश पर फूटा लोगों का गुस्‍सा

Video: 'तमाशा' देखने पहुंचे सीएम नीतीश पर फूटा लोगों का गुस्‍सा

बिहार में फैली चमकी बुखार से हो रही मासूमों की मौत का आंकड़ा 108 पहुंच चुका है. इस बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचे और अस्पताल का जायजा लिया. वे वहां करीब एक घंटे तक रहे, लेकिन बाहर निकलने पर वे सवालों से बचते रहे और गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना हो गए. वहीं लोगों में प्रशासन और सरकार की लापरवाही को लेकर लोगों का गुस्‍सा फूट पड़ा.

Death toll due to Acute Encephalitis Syndrome (AES) has risen to 108 in Muzaffarpur in Bihar on Tuesday. Meanwhile chief minister Nitish Kumar visited the Sri Krishna Medical College and Hospital (SKMCH), faced protests from the relatives of patients, visited the hospital two weeks after AES outbreak in the state. Protesters raised Nitish go back slogans as they alleged that government failed to control the situation.

Advertisement
Advertisement