जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी के इस्तीफे के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि कल तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया गया था. उन्होंने कहा, कल तो बीजेपी भी खुलकर सामने आ गई थी. उन्होंने कहा, हमारी पार्टी में तोड़फोड़ करने की पूरी कोशिश की गई, हर तरह के अनैतिक काम किए गए.