बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम बहुत तेजी से बदल रहे हैं. आरजेडी ने यह साफ कर दिया है कि उपमुख्यंत्री तेजस्वी यादव अपने पद पर बने रहेंगे और इस्तीफे का सवाल नहीं उठता. अब गेंद नीतीश कुमार के पाले में है. विपक्ष ने भी मुख्यमंत्री से मांग की है कि वो तेजस्वी को अपने मंत्रीमंडल से बाहर करें. क्या नीतीश कुमार तेजस्वी को पद से हटाएंगे? क्या नीतीश कुमार के लिए लालू यादव से अलग होना और उनके बिना चलना आसान होगा. बता रहे हैं, aajtak.in एडिटर पाणिनि आनंद.