'एजेंडा आजतक' के दूसरे सत्र, जिसका विषय था 'जात पर ना पात पर मुहर लगेगी विकास पर', के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है और खराब कानून व्यवस्था को लेकर जो डर राज्य के अंदर कायम था वो अब कम हुआ है. घटनाएं तो रोज घटती है मगर जो मीडिया में कवर की जाती है वही खबर मानी जाती है. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में आजतक चैनल को बहुत देखा जाता है.