आज तक से खास बातचीत में लालू प्रसाद ने कहा कि नीतीश मुस्लिम वोट बटोरने के फेर में हैं, इसलिए यह सब सियासी कवायद कर रहे हैं. लालू ने नीतीश को छलिया कहते हुए कहा कि उन्होंने जनता से धोखा किया है और जनता ने इस धोखे को समझ लिया है. बिहार की राजनीति अब सही जगह आ गई है.