लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार पर सरकारी पैसे के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. दरअसल, बिहार के जमुई में सोमवार को नीतीश कुमार का कार्यक्रम था जहां अखबारों में सरकारी विज्ञापनों के जरिये उनका स्वागत हुआ और ऐसा किया जिले के कृषि विकास पदाधिकारी ने, वो भी बाकायदा निवेदक के रूप में अपना नाम छपवाकर. इसी पर आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद ने कहा है कि नीतीश सरकारी पैसे का बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं.