अश्लील वीडियो मामले जेल जाने के बाद जमानत पर रिहा स्वामी नित्यानंद एक बार फिर विवादों में घिरे हैं. स्वामी इस बार सरकारी तेल का गैर-कानूनी इस्तेमाल करने के मामले में फंसे हैं. एक छापे के दौरान उनके आश्रम से 180 लीटर कैरोसिन बरामद हुई है.