जेल से छूटते ही नित्यानंद ने पांच तपस अनुष्ठान शुरू कर दिया, जिसमे वो अपने शिष्यों के साथ आग के घेरे में बैठे हैं. इस तपस्या में स्वामी जी अपने भक्तों के साथ एक आग के सर्कल के बीच में बैठे. नित्यानंद हाल ही में ज़मानत पर जेल से छूटे हैं और जेल से छूटते ही उन्होंने अपना नया ड्रामा शुरू कर दिया.