scorecardresearch
 
Advertisement

जम्मू-कश्मीर पुलिस का दावा, बारामूला जिले में नहीं बचे सक्रिय आतंकी

जम्मू-कश्मीर पुलिस का दावा, बारामूला जिले में नहीं बचे सक्रिय आतंकी

जम्मू और कश्मीर पुलिस के मुताबिक, प्रदेश के बारामूला जिले में अब कोई भी सक्रिय आतंकी नहीं. इस बारे में आजतक संवाददाता से बातचीत करते हुए डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि लगातार जिला पुलिस और सुरक्षा बलों के काम की बदौलत लंबे अर्से के बाद बारामूला में सक्रिय आतंकी नहीं बचे हैं.

According to the Jammu and Kashmir Police, no active terrorists in the Baramulla district of the state anymore. Talking to a news correspondent about this, DGP Dilbagh Singh said that after a long time, thanks to the work of district police and security forces, there was no active terrorism in Baramulla.

Advertisement
Advertisement