सीखने की कोई उम्र नहीं होती, ज्ञान की न तो कोई सीमा है और न ही अंत. हर इंसान में कुछ न कुछ विशेष जरूर होता है, इसलिए सभी को सभी से सीखने की ललक होनी चाहिए. लेकिन कुछ लोग थोड़ा ज्ञान पाते ही मदहोश हो जाते हैं, उन्हें लगता है कि संसार का सारा ज्ञान उन्हीं के पास है. लेकिन जो वास्तव में ज्ञानी होते हैं वे हर इंसान से कुछ न सीखते रहते हैं. जानिए सीखना और सीखते रहना क्यों जरूरी है, साथ ही विभिन्न राशि के लोगों के लिए कैसा होगा आज का दिन...