संसद में अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ मोदी सरकार दो तिहाई वोट लाकर जीत गई. सरकार के पक्ष में 325 वोट गिरे जबकि विरोध में सिर्फ 126. मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर गरमागरमी भरी बहस चलती रही. इसमें कभी तंज कसे गए, कभी सीधे वार हुए, कभी हंसी मजाक के अंदाज में भी चुटकी ली गई.