तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर उठाई अविश्वास प्रस्ताव की बात, कहा-नो कॉनफिडेंस मोशन ही सरकार को हटाने का इकलौता तरीका, बीजेपी पर गंभीर ना होने का आरोप लगाया. उधर FDI के मुद्दे पर बीजेपी अपने रुख पर कायम है..बीजेपी ने साफ किया है कि सरकार को जिद छोड़ कर वोटिंग की मांग मान लेनी चाहिए. इस पूरे मामले पर सुदीप बंदोपाध्याय से विस्तार से बात की आजतक संवाददाता शमशेर सिंह ने.