अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चल रही बहस में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर अब तक का सबसे तीखा हमला किया. राहुल ने राफेल सौदे पर सवाल उठाते हुए कहा कि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम मोदी के दबाव में देश से झूठ बोला. जो राफेल पहले 540 करोड़ था, वही राफेल पीएम मोदी के फ्रांस जाने के बाद अचानक 1600 करोड़ का हो गया. इसके बाद राहुल ने पीएम मोदी के कारोबारियों से रिश्तों पर हमला किया. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने 10-20 कारोबारियों को फायदा पहुंचाया. राहुल ने कहा कि पीएम ने एक कारोबारी को 45 हजार करोड़ का फायदा पहुंचाया है. राहुल ने कहा कि जब मैं ये आरोप लगा रहा हूं उस समय पीएम मोदी मुझसे आंख नहीं मिला पा रहे हैं. मैं उनकी ओर देख रहा हूं. वे बाहर से तो मुस्कुरा रहे हैं, लेकिन भीतर ही भीतर वे नर्वस हो रहे हैं.