भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने साफ तौर अपनी पार्टी के नेताओं को हिदायत दी है कि पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी को लेकर खुली टिप्पणी नहीं होनी चाहिए. राजनाथ सिंह ने ये बातें आज तक के एक्जीक्यूटिव एडिटर प्रबल प्रताप सिंह के साथ एक इंटरव्यू में कही. उन्होंने जोर दिया कि बीजेपी सबसे अनुशासित पार्टी है और फिलहाल बीजेपी में पीएम उम्मीदवार के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई है.