आप दिल्ली में हैं और अपनी गाड़ी से निकल रहे हैं. तो आज रोड पर चलते हुए ट्रैफिक को लेकर जरा चौकस रहिए. आज शाम आठ बजे तक ब्लू लेन से बचना जरूरी है. ब्लू लेन यानी रोड का वो हिस्सा जो कॉमनवेल्थ खेलों के लिए रिजर्व है. इस पर सिर्फ खिलाड़ी या खेल से जुड़े दूसरे लोग ही चल सकते हैं. अगर गलती से भी आपकी गाड़ी इस लेन पर गई तो दो हजार रुपये का जुर्माना हो जाएगा.