झारखंड में भूख से एक और मौत हो गई है. ताजा मामला चतरा का है जहां 10 दिन भूखे पेट रहने के बाद मीना ने जिंदगी से हार मान ली. सत्ता और सिस्टम के लिए शर्म की बात तो ये है कि मीना के बेटे को उसे अपने कंधों पर लादकर अस्पताल लाना पड़ा. अस्पताल आने पर डॉक्टरो नें उसे मृत घोषित कर दिया. मीना के बेटे का कहना है कि वो और उसकी मां ने दस दिनों से अनाज का एक दाना भी मुंह में नहीं डाला था. ये झारखंड की रघुवर दास सरकार के लिए भी शर्म की बात है क्योंकि कुछ दिन पहले ही गिरीडीह में भी भूख से मौत की खबर आई थी.