जनता पर नरेंद्र मोदी के असर का इम्तिहान होना भले अभी बाक़ी हो लेकिन सूबों की सियासत करने वाले बादशाहों की बोली अब बदलने लगी है. जेडी यू के शिवानंद तिवारी के बाद अब जम्मू-कश्मीर के उमर अब्दुल्ला ने माना है कि मोदी की लहर भले न हो लेकिन असर तो है.