नहीं डूबेगी आपकी दिल्ली. नहीं डूबेगा आपका मुहल्ला मॉडल टाउन और नहीं डूबेगा दिल्ली का दिल कनॉट प्लेस. जी हां, उफान पर यमुना से खतरा सिर्फ उन इलाकों को है जो यमुना से सटे हैं यानी उसके जलग्रहण क्षेत्र में हैं. हम आपको बताएंगे दिल्ली में यमुना के हालात की पूरी हकीकत और आपसे सिर्फ यही कहेंगे. मत डरो इस बाढ़ से.