scorecardresearch
 
Advertisement

अमित शाह पर शिवसेना का पलटवार!

अमित शाह पर शिवसेना का पलटवार!

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना के बीच लगातार अनबन की खबरें आती रही हैं. 2 दिन पहले पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से तीन राज्यों में हार के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के 'एकला चलो' की रणनीति पर चलने के संकेत और आगामी लोकसभा चनाव से पहले शिवसेना को गठबंधन पर फैसला करने संबंधी अल्टीमेटम की खबर पर शिवसेना ने कहा कि उसे कोई अल्टीमेटम नहीं दे सकता. यह शब्द उसकी डिक्शनरी में नहीं है. महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच लंबे समय से गठबंधन है और दोनों पार्टियां लगातार मिलकर चुनाव लड़ती रही हैं. गठबंधन के मुद्दे पर राउत का कहना है कि एक साल पहले ही पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पास कर चुकी है. उन्होंने कहा कि शिवसेना ने कार्यकारिणी की बैठक में यह प्रस्ताव पास कर चुकी है. हम तब से इसी स्टैंड पर हैं. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के पास इस संबंध में फैसला लेने का पूरा अधिकार है.

Reacting to reports about Bharatiya Janata Party (BJP) president giving an ultimatum to Shiv Sena to decide on the alliance for upcoming elections, Shiv Sena MP Sanjay Raut said, "There is no one in India who can give an ultimatum to Shiv Sena. The word is not in our dictionary." The parties - BJP and Shiv Sena - boasted of an unbroken alliance for decades that has lately been mired with constant bickering. On the issue of an alliance, Raut referred to the resolution passed at the executive meet of the party about a year ago.

Advertisement
Advertisement