आईपीएल फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार गुरु मयप्पन के वकील ईश्वर ननकानी ने बताया कि उनके क्लाइंट ने खुद पुलिस के साथ सहयोग किया है. उन्होंने बताया कि मयप्पन पर सिर्फ बैटिंग के चार्जेस हैं फिक्सिंग के नहीं और बैटिंग के आरोप में जमानत मिल सकती है.