पार्टी पर टिकट बेचने का आरोप लगाने वाली मारग्रेट अल्वा कांग्रेस में अलग-थलग पड़ गई हैं. उनके बयान को खारिज करते हुए राहुल गांधी ने कह दिया कि टिकट बंटवारे में कोई धाँधली नहीं हुई. अब अल्वा ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है.