scorecardresearch
 
Advertisement

अनलॉक-3 की 1 अगस्त से शुरुआत, जान‍िए पहले और अब में क‍िए गए बदलाव

अनलॉक-3 की 1 अगस्त से शुरुआत, जान‍िए पहले और अब में क‍िए गए बदलाव

अगले एक महीने के लिए केंद्र सरकार ने कोरोना से संबंधित गाइडलाइन जारी कर दी हैं. अनलॉक यानि लॉकडाउन में पाबंदियों की तीसरी किश्त से सबसे बड़ी राहत मिली है, जिम मालिकों को. कई दिनों से जारी मांग के बाद केंद्र सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल के साथ जिम खोलने की इजाजत दे दी है. इसके तहत 5 अगस्त से जिम और योग केंद्र खोलने की इजाजत दे दी गई है, बाकी नियम करीब करीब जस-के-तस हैं. देखिए 1 अगस्त से शुरु हो रहे अनलॉक 3 में क्या-क्या बड़े बदलाव हैं.

The nationwide Unlock 3 guidelines were on Wednesday issued by the government, opening up more activities outside the containment zones, but schools, colleges, metro rail service, cinema halls along with bars will continue to remain shut till August 31 and political and religious gatherings too will remain prohibited. For the first time since the coronavirus lockdown came into force on March 25, the government has allowed opening of yoga institutes and gymnasiums from August 5 for which separate Standard Operating Procedure (SOP) will be issued by the Health Ministry.

Advertisement
Advertisement