आप जहां-तहां हर फिक्र को धुएं में उड़ाने के आदी हैं, तो ये आदत जल्द सुधार लीजिए... क्योंकि 2 अक्टूबर से सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान की पाबंदी लग जाएगी. यानी इमारतों, होटलों, दफ्तरों में सिगरेट पीनेवालों का होगा चालान. साथ ही उन इमारत मालिकों का भी चालान होगा, जहां लोग सिगरेट पीते पकड़े जाएंगे.