scorecardresearch
 
Advertisement

जयपुर: शेल्टर होम बने स्कूल में रह रहे हजार मजदूर, बेड तक करना पड़ रहा शेयर

जयपुर: शेल्टर होम बने स्कूल में रह रहे हजार मजदूर, बेड तक करना पड़ रहा शेयर

लॉकडाउन के बाद हजारों प्रवासी मजदूरों को अपने घरों को लौटना पडा. अपने घरों को लौटते इन मजदूर आने को राजस्थान सरकार ने शेल्टर होम में तब्दील जयपुर के एक स्कूल सेंटर में रखा है. एक स्कूल में करीब हजार मजदूरों के रहने से सोशल ड‍िस्टेंसिंग तो दूर बेस‍िक हाइजीन भी को मेनटेन करना काफी मुश्किल हो रहा है. आजतक संवाददाता के अचानक वहां पहुंचने पर कुछ लोग मास्क लगाने लगे. कुछ मजदूरों ने बताया क‍ि एक बेड को कई लोगों को शेयर करना पड रहा है. किस तरह के हालात हैं और लोग क्या चाहते हैं. इसकी पड़ताल की आजतक संवाददाता शरत कुमार ने.

Advertisement
Advertisement