तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के रुख से चेन्नई में होने वाले आईपीएल मैचों में श्रीलंका के क्रिकेटरों का खेलना मुश्किल नजर आने लगा है. जयललिता ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि तमिलनाडु में श्रीलंका के खिलाफ गुस्से को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने फैसला लिया है कि आईपीएल के जिन मैचों में श्रीलंका के खिलाड़ी, अंपायर और दूसरे अधिकारी शामिल हैं, उन्हें चेन्नई में खेलने नहीं दिया जाएगा.