दो साल का एक छोटा बच्चा. नाम- मोहम्मद नूह. मैंगलोर हादसे में नूह ने अपने पिता और तीन बहनों को खो दिया. अभी छह महीने पहले ही उसकी मां का साया उसपर से उठ गया था. अब भटकल परिवार का एकमात्र जीवित इंसान है दो वर्षीय नूह.