नोएडा की एक आईटी कंपनी  की छत पर लगी एसी की आउटड़ोर यूनिट में आज अचानक आग लग गई. थोडी ही देर में पूरी एसी यूनिट जलकर खाक हो गई. देश में ज्यादातर कंपनियों में प्लांट एसी लगे है ऐसे में इस तरह से आग लगने के मामले को गंभीर माना जा रहा है.