दिल्ली से आगरा जा रही बस पर नींद का आक्रमण ऐसा हुआ कि एक की जान चली गई- बस नोएडा से आगरा जा रही थी कि एक फ्लाइओवर पर ड्राइवर को झपकी आ गई और बस पलट गई. हादसे में सात साल की बच्ची की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए - समझा जा सकता है कि ये हादसा कितना खतरनाक हो सकता था. बार बार लोगों को बताया -समझाया जाता है कि नींद आने की सूरत में ड्राइव ना करें. अब ये हादसा सामने है , जिसमें नींद के चलते बस पलटी और एक बच्ची की मौत हो गई.
A 7 year old girl killed while a dozen got injured when a Noida bound bus overturned on a flyover.