scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली के पास नोएडा में फ्लाइओवर पर हादसा

दिल्ली के पास नोएडा में फ्लाइओवर पर हादसा

दिल्ली से आगरा जा रही बस पर नींद का आक्रमण ऐसा हुआ कि एक की जान चली गई- बस नोएडा से आगरा जा रही थी कि एक फ्लाइओवर पर ड्राइवर को झपकी आ गई और बस पलट गई.  हादसे में सात साल की बच्ची की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए - समझा जा सकता है कि ये हादसा कितना खतरनाक हो सकता था. बार बार लोगों को बताया -समझाया जाता है कि नींद आने की सूरत में ड्राइव ना करें.  अब ये हादसा सामने है , जिसमें नींद के चलते बस पलटी और एक बच्ची की मौत हो गई.

A 7 year old girl killed while a dozen got injured when a Noida bound bus overturned on a flyover.

Advertisement
Advertisement