दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 49 के बरोला गांव में दो सगे भाइयों की नृशंस हत्या से हड़कंप मच गया. आरोपियों ने धोके से दोनों को दूसरे मोहल्ले में बुलाकर गला रेत कर हत्या कर दी. सूचना देने पर पुलिस के देर से पहुंचने से गुस्साये लोगों ने चौराहे पर शव रख जाम लगा दिया.पुलिस ने मौके पर पहुंचक आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी आश्वासन दिया और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. पुलिस का कहना है की किस रंजिश के चलते ये नृशंस हत्या की गयी है, इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन जिन दो आरोपियों के नाम सामने आए हैं उनकी गिरफ़्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.