नोएडा में डंपिग ग्राउंड को लेकर हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं. सेक्टर 123 में यार्ड को लेकर लोगों ने विरोध किया तो सरकारी लाठी बदले मे खाई. ये वो लोग हैं जो उस जगह पर रहते हैं, जहां शहर भर का कूड़ा इनका जीवन दूभर कर देगा.