यूपी के विधायक गुड्डू पंडित अपने कारनामे की वजह से जाने जाते हैं. इस बार माननीय गुड्डू पंडित हाइवे पर केक काटने लगे. जहां भारी भीड़ थी और सोशल डिस्टेंसिंग का माखौल उड़ रहा था. वीडियो वायरल हुआ तो विधायक जी ने सफाई दी कि गाड़ी पहचान कर समर्थकों से घेर लिया और वो किसी पर गाड़ी तो नहीं चढ़ा सकते थे. हालांकि अब गुड्डू पंडित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
Former MLA from Uttar Pradesh's Debai, Bhagwan Sharma aka Guddu Pandit abandoned all need for social distancing on June 7 as he cut a cake by the road on the Eastern Peripheral Highway in the jurisdiction of Noida district's Kasna police station.