मुश्किल से दो मिनट की बात होगी, वो पार्किंग में स्कूटर लाने गया और बीवी गायब हो गयी. वाकया नोएडा के स्पाइस मॉल का है. अनुज गुप्ता नाम के शख्स ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई है कि उसकी बीवी स्पाइस मॉल के गेट से लापता हो गयी.