तेज रफ्तार और आगे निकलने की होड़ के चलते नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ ये सड़क हादसा सेक्टर 135 के पास उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार से चल रही मारुति ईको, लेम्बोर्गिनी और स्विफ्ट डिजायर में आगे निकालने की होड़ मची थी.लेम्बोर्गिनी कार ने आगे निकालने की कोशिश की जिससे स्विफ्ट डिजायर कार तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हो गई. लेम्बोर्गिनी कार ओवरटेक करने की कोशिश में साथ चल रही मारुति ईको से टकरा गई. गाड़ियों की रफ्तार तेज होने की वजह से मारुति ईको कार कई कलाबाजियां खाने के बाद हाई वे से सटे नाले में जा गिरी.इसमें मारुति ईको कार चला रहा 28 वर्षीय अरशद बुरी तरह फंस गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गाड़ी से निकालकर जेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.