उत्तर प्रदेश के एटा में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. स्कूल बस और ट्रक की टक्कर में 13 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 24 बच्चे घायल भी हैं. बस में 50 से ज्यादा बच्चे सवार थे. एटा के डीएम ने मामले में केस दर्ज करने का आदेश दिया है.हादसा एटा के अलीगंज रोड पर हुआ. सुबह स्कूल बस ट्रक से टकरा गई. यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत सिंह ने इससे पहले 25 बच्चों की मौत की बात कही थी. बताया जा रहा है कि बस और ट्रक की आमने सामने की टक्कर में ऐसा हुआ. सभी बच्चे जेएस पब्लिक स्कूल के थे. हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एटा हादसे पर दुख जताया है. यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी घायल बच्चों के मुफ्त उपचार के निर्देश दिए हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी घटना पर दुख जताया है.