नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) द्वारा बीते दिनों पश्चिम बंगाल के मालदा में 2000 के हाई क्वालिटी के नकली नोट पकड़े गए थे. अब इन नोटों की जांच की फोरेंसिक रिपोर्ट एनआईए को मिल चुकी है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पकड़े गए नकली नोटों को पाकिस्तान में ही छापा गया था.सूत्रों के मुताबिक, इन नोटों को बनाने के लिए पाकिस्तान ने बांग्लादेश के स्टांप पेपर का इस्तेमाल किया था. नोटों पर पाकिस्तानी इंक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि बरामद नकली नोटों को पाकिस्तान में ही छापा गया है.