इंदौर के हिंगोट में आस्था और परंपरा के नाम पर जान से खिलवाड़, गोवर्धन पूजा के दिन एक दूसरे पर आग का गोला फेंकने की रवायत. इस साल भी इस खतरनाक खेल में कई लोग हुए जख्मी, कई अस्पताल में भर्ती. शिमला में भी त्योहार के नाम पर खूनी परंपरा चालू, गांव वाले एक दूसरे पर बरसाते हैं जमकर पत्थर. मध्य प्रदेश के झाबुआ में भी मनाया गया जानलेवा गाय गोहरी पर्व. लोगों ने अपने ऊपर से गुजारे मवेशी. कांग्रेस की कमान राहुल गांधी को सौंपने की कवायद शुरू, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर आज आला नेताओं की बैठक. देखिए देश की प्रमुख खबरें नॉन स्टॉप 100 में...