पंजाब और गोवा में मतदान पूरा हुआ. गोवा में तेज और पंजाब में वोटिंग की रफ्तार सामान्य रही. लंबी में पोलिंग बूथ पहुंचे सीएम प्रकाश सिंह बादल ने रिकॉर्ड जीत का दावा करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह को दलबदलू बताया. लंबी में डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने वोट और कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को नतीजों से भारी झटका लगेगा. वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया. देखें शाम तक की 100 बड़ी खबरें.
non stop 100 evening news of 4th feb 2017 on polling ends in punjab and goa